Malai Kofta Recipe in Hindi – मलाई कोफ्ता रेसिपी हिंदी में।

मलाई कोफ्ता एक ऐसी डिश है जिसका नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो कोफ्ता बहुत तरीके से बनता है पर ये रेसिपी बहुत क्रीमी, स्वादिष्ट होती है। ये रेसिपी आप घर पर हफ्ते में एक बार ट्राई कर सकते हैं। अपने परिवार के साथ आनंद उठा सकते हैं। आइए समझते हैं Malai Kofta Recipe in Hindi कैसे बनाया जाता है

Malai Kofta Ingredients- मलाई कोफ्ता सामग्री:

  • आलू 1 मध्यम आकार का
  • प्याज़ 2 मध्यम आकार के
  • टमाटर 3
  • काजू ½ कप
  • मावा 50 ग्राम
  • लहसुन 8,10
  • अदरक 1 इंच
  • पनीर 150 ग्राम
  • मैदा 1 चम्मच
  • कॉर्नफ्लोर ½ चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर ½ चम्मच
  • धनिया पाउडर 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर ½ चम्मच
  • जीरा 8,10 साबुत
  • तेजपत्ता 2
  • घी
  • दूरभाष
  • ताजी मलाई ½ कटोरी
  • कसूरी मेथी ½!
  • नमक
  • हल्दी ½ चम्मच
  • दालचीनी 1
  • इलाइची 2
  • माखन
  • हरि धनिया

Also Read: Aalu ki sabji kaise bnaye hindi mai

Kofta Kaise banta hai – कोफ्ता कैसे बनता है

सबसे पहले आप आलू को उबाल कर कद्दूकस कर लीजिये, उसके बाद एक कटोरी में मावा, पनीर, आलू, मैदा को मिक्स कर लीजिये| उसमें नमक, अदरक, काली मिर्च, किसमिस, काजू कद्दूकस किया हुआ, और इलाइची पाउडर डालना है। उसके बाद इसको बिल्कुल चिकना होने तक गुठ ले।

Malai Kofta recipe in hindi

Also Read: Chicken Recipe in Hindi

उसके बाद इसको थोड़ा हाथ में लेके गोल आकार देना है। ध्यान रहे गोल आकार बिल्कुल चिकना होना चाहिए कहीं पर भी फटना नहीं चाहिए, नहीं तो जब तेल में फ्राई करेंगे तो कोफ्ता क्रैक हो जाएगा।

Malai Kofta recipe in hindi

उसके बाद कोफ्ते को बाहर से कॉर्नफ्लोर दाल कर अच्छे से गोल आकार दे दे बिल्कुल चिकनी जैसी होनी चाहिए, उसके बाद एक पैन में तेल गरम कर ले| मीडियम आंच पर सारे कोफ्ते को फ्राई कर ले|

Malai kofta recipe in hindi

अगर आप हाई फ्लेम में फ्राई करोगे तो कोफ्ता अंदर से कच्चा और बाहर से ब्राउन कलर हो जाएगा| उसके बाद सारे कोफ्ते को निकाल कर एक बर्तन में रख ले।

Gravy Bnane ka Tarika – ग्रेवी बनाने का तरीका

सबसे पहले आप एक पैन में घी दाल कर उसमें तेजपत्ता, जीरा, दालचीनी, इलायची को दाल दे।

उसके बाद बारीक कटी हुई प्याज़ दाल कर हल्के गुलाबी रंग तक भुने।

Malai kofta recipe in hindi

उसके बुरे उसमें अदरक, लहसून डाल कर भुने।

उसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर को दाल कर अच्छे से भुनें 2-3 मिनट तक।

उसके बाद टमाटर, काजू डाल कर 2 मिनट पकाये।

Malai kofta recipe in hindi

उसके बाद फ्लेम बंद कर मिश्रण को ठंडा होने दे।

हमसे जो दालचीनी, इल्याची तेजपत्ता डाला हुआ है इसको निकाल दे।

जब वो ठंडा हो जाए तो पीस कर ले बिल्कुल स्मूथी टेक्सचर होने तक।

उसके बाद एक पैन में घी/मक्खन दाल कर उसमें ये पेस्ट दाल दे उसमें कसूरी मेथी, और ताजी मलाई दाल कर अच्छे से भुने जब तक मसाले से तेल अलग ना हो जाए।

उसके बाद इसमें थोड़ा पानी डाल कर धक दे 2 मिनट तक।

उसके बाद इसमें कोफ्ता दाल दे और हरी धनिया पत्ता दाल कर गरम गरम रोटी, नान के साथ परोसें।

Malai kofta recipe in hindi

ध्यान रहे कि जब घी में जीरा दाल रहे हो तो जीरा को ज्यादा काला न होने दे, नहीं तो ग्रेवी का रंग मलाई कोफ्ता की तरह नहीं रहेगा। और टमाटर को ज्यादा देर तक ना पकाए नहीं तो उसका खट्टापन निकल जाएगा क्योंकि कुछ तो खट्टा के लिए चाहिए प्याज काजू मलाई ये सब से मिठास देती है ग्रेवी में कोफ्ते को फ्राई करते समय मध्यम आंच पर पकाएं|

कोफ्ते को गोल आकार देते वक्त बिल्कुल चिकना होने तक गोल करें, नहीं तो कोफ्ते फूट जाएंगे।

Also Read: Lauki Kofta Recipe in hindi

Leave a Comment